यह जनपद हैंडलूम के ज़रिये कपड़ा बनाने में ख्यात है । आसपास के क्षेत्रों में सूती वस्त्रों की अत्यधिक माँग के कारण, यहाँ पारंपरिक तरीकों से निर्मित हैंडलूम वस्त्रों की माँग बनी रहती है । कपड़ा बुनाई का काम जनपद के नगरीय व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में किया जाता है । वर्तमान में लगभग 11200 बुनकर जनपद में कपड़ा बुनाई के काम में संलिप्त हैं ।
बाराबंकी में महाभारत काल की महत्ता के कई स्थल अभी भी मौजूद हैं । यहाँ के कुंतेश्वर महादेव मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसकी स्थापना पांडवों की माता कुन्ती ने की थी । इस मंदिर के निकट ही एक पारिजात का वृक्ष व कांवरिया महादेव स्थित हैं । बाराबंकी जनपद फैजाबाद मंडल का एक भाग है । इस जनपद में पाये जाने वाले खनिजों में रेत प्रमुख है जो नदी के किनारे बसे क्षेत्रों में प्रचुरता से पायी जाती है । इस खनिज का प्रयोग निर्माण कार्यों में प्रमुखता से किया जाता है । इसके अतिरिक्त बाराबंकी जनपद ईंट की मिट्टी के लिए भी जाना जाता है । उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (यू.पी.एस.आई.डी.सी.), कुर्सी रोड औद्योगिक क्षेत्र, देवा रोड औद्योगिक क्षेत्र, रसूल पनाह लघु औद्योगिक क्षेत्र व इसमाइलपुर बाराबंकी जनपद के कुछ प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र हैं ।
तहसील
विकास खंड
ग्राम
लघु उद्योग
मुख्य उद्योग
--
ओमनीनेट द्वारा संचालित