प्रतापगढ़

  • प्रतापगढ़
  • खाद्य प्रसंस्करण (आंवला)

    खाद्य प्रसंस्करण (आंवला)

    प्रतापगढ़ में आंवला का प्रमुख रूप से उत्पादन किया जाता है, जो इस जिले की पहचान है। इसके साथ ही जिले में बड़े पैमाने पर अमरूद एवं आम का भी उत्पादन किया जाता है। प्रतापगढ़ जिले में बहुत सी खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां हैं, जो विभिन्न प्रकार के उत्पादों जैसे मुरब्बा, अचार, जैली, लड्डू, पाउडर, जूस, आंवला पाउडर एवं अन्य का उत्पादन करती हैं। वर्तमान में क्षेत्र में बहुत सी लघु एवं मध्यम उद्योग इकाइयां भी चल रहीं हैं। जिले में इस उद्योग के माध्यम से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से अनेक रोजगार पैदा किये जा रहे हैं।

    परिचय

    यह जिला फैजाबाद मंडल का एक हिस्सा है एवं इसका नामकरण बेला प्रतापगढ़ के नाम पर हुआ, जो आमतौर पर प्रतापगढ़ के नाम से भी जाना जाता है। प्रताप सिंह, जो वर्ष 1628-1682 के बीच राजा रहे, उन्होंने रामपुर में पुरान अरोर नगर के समीप अपना मुख्यालय स्थापित किया। यहां पर उन्होंने गढ़ (किले) का निर्माण भी कराया तथा उसे अपने नाम के तर्ज पर प्रतापगढ़ नाम दिया। इस जिले की भूमि काफी उपजाऊ है जिसके कारण यहां पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग प्रतिदिन बढ़ रहा है। वर्तमान में प्रतापगढ़ में कुल 6510 पंजीकृत उद्योग इकाइयां हैं। जिले की लगभग 569 हेक्टेयर भूमि वनीय है जो मुख्य रूप से जिले के केंद्र में है। वन में अधिकांश पेड़ सागोन, शीशम एवं जामुन के पाए जाते हैं।

    • तहसील

      0

    • विकास खंड

      0

    • ग्राम

      0

    • लघु उद्योग

      -

    • मुख्य उद्योग

      -

    • खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योग
    • कृषि आधारित

    • कृषि आधारित
    • ऊनी, रेशमी एवं कृत्रिम थ्रेड आधारित वस्त्र
    • रेडी-मेड वस्त्र एवं कढ़ाई
    • लकड़ी/लकड़ी आधारित फर्नीचर
    • चमड़ा आधारित
    • रबर, प्लास्टिक एवं पेट्रो आधारित
    • धातु आधारित
    • रिपेयरिंग एवं सर्विसिंग

    -

    ओडीओपी खाद्य उत्पाद हेतु नीतियों एवं योजनाओं का सारांश

    क्र.सं. विभाग योजना
    1 खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय  पी एम के एस वाई (प्रधान मंत्री किसान संपदा योजना)
    2 उत्तर प्रदेश बागबानी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग  खाद्य प्रसंस्करण औद्योगिक नीति - 2017 
    3 उत्तर प्रदेश बागबानी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग  एकीकृत बागवानी विकास मिशन राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 
    4 कृषि मंत्रालय  एकीकृत बागवानी विकास मिशन राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 
    5 कृषि मंत्रालय  राष्ट्रीय कृषि बाज़ार ( ई-एन एम)
    6 कृषि मंत्रालय  12वीं योजना के दौरान एकीकृत बागवानी विकास मिशन
    7 अपीडा (कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास अधिकरण)  अपीडा - बुनियादी ढांचा विकास योजनाएँ
    8 अपीडा (कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास अधिकरण)  अपीडा - मार्केट विकास योजनाएँ
    9 अपीडा (कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास अधिकरण)  अपीडा - गुणवत्ता विकास योजनाएँ
    10 राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड  कोल्ड स्टोरेज निर्माण हेतु पूंजी निवेश सबसिडी योजना 
    11 राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड  व्यावसायिक बागवानी विकास योजना 
    12 राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड  बागवानी संवर्धन हेतु तकनीकी विकास एवं हस्तांतरण 
    13 राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड  बागवानी फसलों के लिए बाज़ार सूचना सेवाएँ 
    14 खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय  फल उत्पाद आदेश 
    15 राष्ट्रीय  सुयोग्य प्रयोगशाला स्थापन  अनुपालन निगरानी प्राधिकरण विज्ञान एवं तकनीकी विभाग 
    16 खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय  दिनांक 12.11.18 तक एचएसीसीपी योजना हेतु संशोधित दिशानिर्देश 
    17 लघु कृषकों का कृषि व्यापार कंसोर्टीयम  इक्विटी अनुदान योजना 
    18
    कृषि एवं सहकारिता विभाग, कृषि मंत्रालय 
    एगमार्क 
    19 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग  सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम योजनाएँ 
    20 निर्यात संवर्धन ब्यूरो, उत्तर प्रदेश सरकार  निर्यात संवर्धन योजनाएँ 
    21 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम नीति - 2017  सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग , उत्तर प्रदेश सरकार 
    22 बुनियादी ढांचा एवं औद्योगिक निवेश नीति-2012  सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग , उत्तर प्रदेश सरकार 
    23 सीएफ़सी (कॉमन फ़ेसीलिटी सेंटर) योजना  ओडीओपी
    24 बाज़ार विकास सहायता योजना  ओडीओपी 
    25 वित्त सहायता योजना  ओडीओपी
    26 क्षमता विकास एवं उपकरण वितरण योजना  ओडीओपी