ज़रदोज़ी कढ़ाई, सुंदर धातु कढ़ाई के रूप में जानी जाती है, जो किसी समय राजाओं एवं भारतीय राजसी पोशाक को सुंदर दिखाने के लिए इस्तेमाल की जाती थी। ज़रदोज़ी कढ़ाई कार्य में सोने एवं चांदी के धागे का इस्तेमाल कर डिजाइन का काम किया जाता है। शाहजहांपुर की लगभग 80 प्रतिशत आबादी का मुख्य व्यवसाय कृषि आधारित व्यापार या उद्योग माना गया है। पर कालीन निर्माण, ज़रदोज़ी कार्य आदि जिले के पूर्वी हिस्से में प्रख्यात हैं। इस क्षेत्र का ज़रदोज़ी शिल्प कार्य मुगल काल से ही काफी प्रसिद्ध रहा है। सूट, साड़ी, पर्स, बैग, हैंडबैग, जूतों, चप्पलों, टोपी, गाउन आदि पर ज़रदोज़ी कार्य की आमतौर पर काफी मांग रहती है एवं यह काफी प्रसिद्ध भी है।
जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश राज्य के बरेली मंडल का एक हिस्सा है। इस शहर की स्थापना वर्ष 1647 में की गई थी एवं मुगल शासक शाहजहां के नाम पर इस जिले का नामकरण किया गया था। शासन अधिसूचना के अनुसार शाहजहांपुर की स्थापना 1813 में ब्रिटिश सरकार द्वारा की गई थी। पूर्व में यह बरेली जिले का ही एक हिस्सा था। शाहजहांपुर शहर ही इसका जिला मुख्यालय भी है। इसकी सीमाएं उत्तर पश्चिमी दिशा में जिला बरेली, उत्तर दिशा में पीलीभीत जिले से, पूर्व दिशा में जिला खीरी से, दक्षिण दिशा में हरदोई जिले से, दक्षिण पश्चिमी दिशा में फर्रुखाबाद जिले एवं पश्चिम दिशा में बदायूं जिले से लगी हुई हैं।
तहसील
ब्लॉक
ग्राम
लघु उद्योग
मुख्य उद्योग
---
ओमनीनेट द्वारा संचालित