पैचवर्क के साथ एप्लिक वर्क, जरी पैचवर्क
पैच वर्क व जरदोज़ी रामपुर के मुख्य हस्तशिल्पों में से हैं । जरदोज़ी दो फारसी शब्दों से मिल कर बना है । "ज़र" मतलब "सोना" एवं "दोजी" का मतलब है कार्य । जरदोज़ी कढ़ाई एक प्रकार की धात्विक कढ़ाई है जिसमें सूणे और चांदी के तारों की सहायता से आकर्षक डिज़ाइन बनाए जाते है । यह कार्य रामपुर में सामान्यतः एक "जाब वर्क" के रूप में देखा जाता है । लगभग 25000 कारीगर व श्रमिक इस उद्योग से जुड़े हुए हैं । इस काम में लगे कारीगर चांदी और सोने की तारों के बीच मोती और कीमती पत्थर पिरोकर रेशम एवं वेल्वेट के कपड़ों पर आकर्षक कढ़ाई करते हैं ।
परिचय
रामपुर जनपद की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा भाग कृषि पर आधारित है । रामपुर में भूमि बहुत उपजाऊ है और इस कारण वहाँ औद्योगिक समूहों का प्रचलन कम है । रामपुर के मुख्य उद्योगों में गन्ना प्रसंस्करण इकाइयाँ, ज़री, कढ़ाई कार्य, कपड़ा बुनाई, प्लाईवुड से संबंधित तथा कृषि संयंत्र बनाने वाले उद्योग हैं ।
ज़री जरदोज़ी या स्वर्ण कढ़ाई भारत में प्राचीन समय से ही की जाती रही है । यह भारतीय नगरों यथा लखनऊ, फर्रुखाबाद,चेन्नई एवं भोपाल में बहुत लोकप्रिय है । ज़री एवं जरदोज़ी कार्य का प्रयोग पुराने समय में नवाबों एवं गणमान्य व्यक्तियों की पोशाकों को सुंदर बनाने में किया जाता था । इस कार्य में रामपुर के कारीगरों का हाथ सिद्ध माना जाता है । नवाबों का शहर होने के नाते रामपुर के शिल्पकारों का काम विदेशों तक ख्यात था । इस जनपद के जरदोज़ी के काम की विशिष्टता के कारण रामपुर को अपनी एक अलग पहचान मिली ।
पतंग बनाना भी रामपुर का एक प्राचीन पारंपरिक कार्य रहा है । हाथ से बनाई जाने वाली विभिन्न आकार की पतंगों के कारण रामपुर का उत्तर प्रदेश में एक विशिष्ट स्थान है ।
-
-
-
-
पंजीकृत
औद्यिगिक इकाइयाँ
6446
-
- पैच वर्क उद्योग
- मेंथा आधारित उद्योग
- चावल मिल
- डिस्टिलरीज
- चीनी मिल
- कागज उद्योग
- इंजीनियरिंग इकाइयाँ
- मेंथा एवं संबंधित उद्योग
- कृषि आधारित
- रेडीमेड गारमेंट्स एवं कढ़ाई
- लकड़ी /लकड़ी आधारित फ़र्नीचर
- कागज एवं कागज उत्पाद
- चमड़ा उद्योग
- रसायन /रसायन आधारित
- रबर, प्लास्टिक एवं पेट्रो आधारित
- धातु आधारित (स्टील फेब्रिकेशन)
- इंजीनियरिंग इकाइयाँ
- विद्युत मशीनरी एवं यातायात उपस्कर
- मरम्मत एवं सर्विसिंग
- अन्य
संबन्धित योजनाएँ एवं नीतियाँ