जनपद का पिलखुवा क्षेत्र देश की "पावर लूम सिटी" के नाम से भी जाना जाता है । सजावट एवं घरेलू प्रयोग के सामान जैसे पर्दे, किचन तौलिये, मेज़पोश, कुशन इत्यादि यहाँ पर हैंडलूम/पावरलूम द्वारा बनाए जाते हैं । यहाँ निर्मित इन सामानों की पूरे विश्व में बहुत माँग है । यहाँ चादरों पर ब्लाक प्रिंटिंग की जाती है। इस उद्योग से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से 10,000 लोग जुड़े हुए हैं ।
हापुड़ जनपद उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के जनपद के रूप में हाल ही में स्थापित किया गया है । इस जनपद के दिल्ली तथा गाजियाबाद के निकट बसे होने के कारण विकास की बहुत संभावनाएँ हैं । जनपद का स्तर प्राप्त करने के बाद यहाँ की अवस्थापना में सुधार हुआ है । हापुड़ जनपद स्टेनलेस स्टील के पाइप निर्मित करने, सिलाई मशीनों,लकड़ी एवं कागज के उत्पादों के एक बड़े केंद्र के रूप में जाना जाता है । यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक बड़ा औद्योगिक नगर है । यहाँ कागज निर्माण की लगभग 25 फैक्ट्रियाँ हैं । यह जनपद अपने कागज एवं होम फर्निशिंग सामानों के लिए प्रसिद्ध है । हापुड़ जनपद पिलखुवा क्षेत्र में पावर लूम द्वारा बनी हुई चादरों के लिये भी जाना जाता है । इस नगर की जनसंख्या 13,38,310 है तथा इसकी पहचान स्टेनलेस स्टील के पाइप एवं ट्यूब बनाने के केंद्र के रूप में है । इसके अतिरिक्त यहाँ के पापड़, पेपर कोन तथा ट्यूब्स भी प्रसिद्ध हैं ।
तहसील
विकास खंड
ग्राम
पंजीकृत औद्योगिक इकाइयाँ
लघु उद्योग
इस जनपद के कुछ मुख्य उद्योग इस प्रकार हैं :-
---
ओमनीनेट द्वारा संचालित