फर्रूखाबाद (पीतल तथा लकड़ी की बनी डाइयों ) ब्लाक प्रिंटिंग के लिए प्रसिद्ध है । ये ब्लाक कंबलों के आवरण, शालों, साड़ियों, सूट, स्कार्फ, स्टोल्स आदि पर प्रयोग लिए जाते हैं । यहाँ निर्मित उत्पादों की माँग न केवल भारत बल्कि अमेरिका, ब्राज़ील एवं बहुत से एशियाई व यूरोपीय देशों में है ।
फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश का एक जनपद है तथा प्रशासनिक रूप से कानपुर मंडल का एक भाग है । फर्रूखाबाद जनपद दो टाउनशिप से मिल कर बना है, फर्रुखाबाद एवं फतेहगढ़ । जनपद का मुख्यालय फतेहगढ़ में स्थित है । दोनों टाउन्स 5 किमी की दूरी पर स्थित हैं । फर्रुखाबाद के उत्तर में बदायूं एवं शाहजहाँपुर, पूर्व में हरदोई, पश्चिम में एटा व मैनपुरी तथा दक्षिण में कन्नौज जनपद स्थित हैं ।
तहसील
विकास खंड
ग्राम
पंजीकृतऔद्योगिक इकाइयाँ
लघु एउद्योग
-
ओमनीनेट द्वारा संचालित