अयोध्या में पीढ़ियों से पारंपरिक रूप से गुड़ बनाने की प्रक्रिया चली आ रही है । इस जनपद की कुल कृषि योग्य भूमि के 20 % भाग पर गन्ने की खेती होती है । यह जनपद गुड़ और इससे जुड़े अन्य उत्पाद यथा गज़क, लड्डू , चिक्की , गुड़ के लड्डू इत्यादि तैयार करता है । इन सामानों को तैयार करने में प्रयुक्त कच्चा माल गन्ना यहाँ बहुतायत से पाया जाता है ।
अयोध्या सरयू नदी के किनारे लखनऊ से लगभग 130 किमी पूर्व में बसा उत्तर प्रदेश का एक जनपद है । अयोध्या जनपद में गन्ना शोधन तथा तिलहनों से तेल निकालने के बहुत से संयंत्र लगे हैं । यह अनाज, तिलहन, कपास एवं तंबाकू के लिए एक बड़ा बाज़ार भी है । यह ज़िला बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर एवं सुल्तानपुर जनपदों से घिरा है ।
तहसील
विकास खंड
ग्राम
पंजीकृतऔद्योगिक इकाइयाँ
लघु उद्योग
-
ओमनीनेट द्वारा संचालित