इटावा में वस्त्र निर्माण बड़े पैमाने पर किया जाता है । कपड़ों पर ब्लाक प्रिंटिंग का काम यहाँ हाथ से किया जाता है । शिल्पकार मुख्यतः कुशन कवर , तकिया कवर, गमछा/अंगोछा , चादरें इत्यादि बनाते हैं । इस शिल्प के समृद्ध होने की अपार संभावनाएँ हैं क्योंकि डिजाइनर छपाई वाले वस्त्रों की माँग न केवल इटावा में वरन अन्य क्षेत्रों में भी बहुत है ।
इटावा उत्तर प्रदेश के दक्षिण पश्चिम में बसा एक जनपद है, यह जनपद का मुख्यालय भी है । इटावा, कानपुर मंडल का एक भाग है । उत्तर दिशा में यह फर्रूखाबाद एवं मैनपुरी जनपदों से घिरा है, इसकी पश्चिमी सीमा आगरा जनपद की बाह तहसील की सीमा को छूती है । पूर्व में यह जनपद औरैया से जुड़ा है तथा दक्षिण में जालौन जनपद से घिरा है ।
तहसील
विकास खंड
ग्राम
पंजीकृतऔद्योगिक इकाइयाँ
लघु उद्योग
-
ओमनीनेट द्वारा संचालित