अलीगढ़

  • अलीगढ़
  • ताले एवं हार्डवेयर

    ताले एवं हार्डवेयर

    अलीगढ़ में निर्मित ताले देश के सभी भागों में बहुत लोकप्रिय हैं । पैड लाक, दरवाज़े के ताले, बहु घटकीय ताले, साइकिल के ताले तथा बहुउद्देशीय ताले आदि इस शहर में बनाये जाते हैं । ताले व हार्डवेयर निर्माण अलीगढ़ में घरेलू उद्योग के रूप में विकसित हैं ।

    परिचय

    अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का एक महत्त्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है और पूरे देश में “तालों के शहर” के नाम से ख्यात है । कच्चे माल व ऊर्जा की सरल उपलब्ध्ता के कारण अलीगढ़ एक व्यापार कुशल केन्द्र के रूप में उभरा । अलीगढ़ के ताले पूरे विश्व में निर्यात किए जाते हैं । 1880 में कंपनी ने यहाँ छोटे पैमाने पर तालों के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया । आज, इस शहर में हज़ारों निर्माता, निर्यातक व आपूर्तिकर्ता हैं जो पीतल, तांबा, लोहा व एल्यूमिनियम उद्योगों से जुड़े हें । ताला निर्माण की प्रक्रियाएँ विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में पूरी की जाती हैं । अलीगढ़ में बहुत से मशहूर स्थल हैं । अलीगढ़ का किला, खेरेश्वर मंदिर व तीर्थ धाम मंगलायतन मंदिर आदि उनमें से कुछ प्रमुख हैं ।

    • तहसील

      0

    • विकास खंड

      0

    • ग्राम

      0

    • पंजीकृत औद्योगिक
      इकाइयाँ

      0

    • लघु उद्योग

      -

    • ताला उद्योग
    • पीतल हार्डवेयर व मूर्ति उद्योग
    • गेहूँ का आटा
    • धातु उद्योग
    • कृषि आधारित
    • जूट
    • ज़िंक डाई उद्योग
    • लकड़ी/लकड़ी के फ़र्नीचर
    • इमारती लकड़ी उद्योग
    • धातु आधारित उद्योग (स्टील फ़ैब्रिकेशन)
    • इंजीनियरिंग इकाइयाँ
    • विद्युत मशीनें व यातायात उपस्कर उद्योग
    • मरम्मत व सर्विसिंग
    • अधिरोपण
    • दरी व कालीन

    अलीगढ़ का परिवेश उच्च कोटि के कारीगर व कुटीर निर्माता प्रदान करके यहाँ की कला व हस्तशिल्प को पूरे देश में बढ़ावा देता है । अलीगढ़ के हस्तशिल्पी उच्च कोटि की हाथी दाँत की मूर्तियाँ, चमड़े के सामान, काष्ठकला के साथ साथ पारंपरिक वस्त्र व अन्य सामान बनाने में भी सिद्ध हस्त हैं ।