इस जनपद का एक ग्राम "नगीना" अपनी काष्ठ कला के लिए बहुत प्रसिद्ध है । यहाँ लकड़ी पर की जाने वाली नक्काशी की उत्कृष्टता के कारण इस जनपद का नाम अंततरराष्ट्रीय स्तर पर "वुड क्राफ्ट सिटी" पड़ा है । आज भी, कारीगर लकड़ी को परम्परागत रूप से प्रयोग करते हैं तथा इससे अनेकों सुंदर व आकर्षक वस्तुएं बनाते हैं ।
बिजनौर जनपद मुरादाबाद मंडल के उत्तर-पश्चिमी किनारे पर स्थित है । गंगा नदी की गहरी जलधारा जनपद की पश्चिमी सीमा निर्धारित करती है जिसके पीछे अन्य नगर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर तथा मेरठ स्थित हैं । गंगा नदी के साथ साथ पश्चिम तक यह खदिर क्षेत्र फैला है । बिजनौर जनपद में कुल वनाच्छ्दित क्षेत्रफल 54898 हेक्टेयर है । यहाँ 6706 पंजीकृत औद्योगिक इकाइयाँ कार्यरत हैं ।
तहसील
विकास खंड
ग्राम
लघु उद्योग
प्रमुख उद्योग
---
ओमनीनेट द्वारा संचालित