बांदा

  • बांदा
  • शज़र पत्थर शिल्प

    शज़र पत्थर शिल्प

    शज़र पत्थर केन नदी से प्राप्त किया जाता है जो बांदा जनपद के पश्चिम में बुंदेलखंड क्षेत्र में बहती है । शज़र पत्थर के खनन से लेकर इसे तराशने तक बहुत सी प्रक्रियाओं से गुज़रना पड़ता है । यह कला कड़ा शारीरिक श्रम व व्यय माँगती है । इस पत्थर का प्रयोग आभूषण व अन्य सजावट के सामान बनाने में किया जाता है ।

    परिचय

    बांदा उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित एक जनपद है जिसकी समृद्ध ऐतिहासिक परंपरा पुरातन काल से जुड़ी है । यह जनपद मुख्यतः अपने शाजर पत्थरों के लिए जाना जाता है जिनका प्रयोग आभूषण निर्माण में तथा ऐतिहासिक खजुराहो व कलिंजर गुफाओं के निर्माण में हुआ है । भागन एवं यमुना नदी के किनारे बसे इस जनपद में रेत प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है जो भवन निर्माण के लिए सर्वथा उपयुक्त है । इसके अतिरिक्त यहाँ स्थित पर्वतीय चट्टानों में छोटे छोटे पत्थर भी मिलते हैं जिनका प्रयोग लोक निर्माण विभाग यहाँ की सड़कों के निर्माण में तथा अन्य निकटवर्ती जनपदों में भी करता है ।

    • तहसील

      0

    • विकास खंड

      0

    • ग्राम

      10

    • लघु उद्योग

      -

    • बड़े उद्योग

      0

    • शज़र पत्थर
    • खाद्य प्रसंस्करण

    • कृषि आधारित
    • रेडी मेड वस्त्र व कढ़ाई
    • लकड़ी के फ़र्नीचर
    • मरम्मत व सर्विसिंग
    • अन्य (पत्थर काटना , हस्तकला , कंप्यूटर आधारित उद्योग, यातायात एजेंसियां इत्यादि)

    -

    संबन्धित योजनाएँ एवं नीतियाँ

     क्रमांक   विभाग   योजना 
    1 विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कपड़ा मंत्रालय  आंबेडकर हस्तशिल्प विकास योजना 
    2 विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कपड़ा मंत्रालय  विशाल समूह 
    3 विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कपड़ा मंत्रालय  विपणन समर्थन एवं सेवाएँ 
    4 विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कपड़ा मंत्रालय  अनुसंधान एवं विकास 
    5 विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कपड़ा मंत्रालय  राजीव गांधी शिल्पी स्वास्थ्य बीमा योजना 
    6 विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कपड़ा मंत्रालय  आम आदमी बीमा योजना 
    7 विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कपड़ा मंत्रालय  मुद्रा योजना के अंतर्गत हस्तशिल्पियों हेतु मार्जिन मनी स्कीम 
    8 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम योजनाएँ 
    9 निर्यात संवर्धन ब्यूरो, उत्तर प्रदेश सरकार   निर्यात संवर्धन योजनाएँ 
    10 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति - 2017  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग
    11 बुनियादी ढांचा एवं औद्योगिक निवेश नीति - 2012  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग
    12 ओ.डी.ओ.पी.  सी.एफ.सी. (सामान्य सुविधा केंद्र) योजना 
    13 ओ.डी.ओ.पी.  विपणन विकास सहायता योजना 
    14 ओ.डी.ओ.पी.  वित्तीय सहायता योजना 
    15 ओ.डी.ओ.पी.  क्षमता विकास एवं टूल किट वितरण योजना 
    16 उद्यम एवं क्षमता विकास मंत्रालय  प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (पी.एम.के.वाई.वाई.) 
    17 वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, वाणिज्य विभाग  निर्यात कैसे  करें (चरणबद्ध प्रकार) 
    18 वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, वाणिज्य विभाग  विदेश व्यापार नीति