शज़र पत्थर केन नदी से प्राप्त किया जाता है जो बांदा जनपद के पश्चिम में बुंदेलखंड क्षेत्र में बहती है । शज़र पत्थर के खनन से लेकर इसे तराशने तक बहुत सी प्रक्रियाओं से गुज़रना पड़ता है । यह कला कड़ा शारीरिक श्रम व व्यय माँगती है । इस पत्थर का प्रयोग आभूषण व अन्य सजावट के सामान बनाने में किया जाता है ।
बांदा उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित एक जनपद है जिसकी समृद्ध ऐतिहासिक परंपरा पुरातन काल से जुड़ी है । यह जनपद मुख्यतः अपने शाजर पत्थरों के लिए जाना जाता है जिनका प्रयोग आभूषण निर्माण में तथा ऐतिहासिक खजुराहो व कलिंजर गुफाओं के निर्माण में हुआ है । भागन एवं यमुना नदी के किनारे बसे इस जनपद में रेत प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है जो भवन निर्माण के लिए सर्वथा उपयुक्त है । इसके अतिरिक्त यहाँ स्थित पर्वतीय चट्टानों में छोटे छोटे पत्थर भी मिलते हैं जिनका प्रयोग लोक निर्माण विभाग यहाँ की सड़कों के निर्माण में तथा अन्य निकटवर्ती जनपदों में भी करता है ।
तहसील
विकास खंड
ग्राम
लघु उद्योग
बड़े उद्योग
-
ओमनीनेट द्वारा संचालित