बलिया

  • बलिया
  • बिंदी उत्पाद

    बिंदी उत्पाद

    जनपद के मनियार विकास खंड में बिंदी (टिकुली) का उद्योग स्थित है । बिंदी के बहुत से कुटीर उद्योग यहाँ पर वर्षों से चल रहे हैं । इस उत्पाद का व्यापार स्थानीय बाज़ारों के अतिरिक्त देश के विभिन्न भागों से भी होता है ।

    परिचय

    बलिया नगर , जनपद मुख्यालय , महर्षि भृगु के जन्म स्थान के रूप में जाना जाता है । बलिया जनपद में बोली जानी वाली भाषाएँ हिन्दी व भोजपुरी हैं, जो कि हिन्दी का ही एक रूप है । बलिया जनपद का मुख्यालय है और इस जनपद की सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र भी । रसड़ा यहाँ का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र है । यहाँ पाया जाने वाला सबसे प्रमुख खनिज यहाँ की मिट्टी है । बलिया की मिट्टी औद्योगिक दृष्टिकोण से बहुत महत्त्वपूर्ण है । बलिया का मुख्य उद्योग बिंदी निर्माण है । यह उत्पाद न केवल उत्तर प्रदेश, वरन देश के अन्य भागों में भी भेजा जाता है । यह उद्योग जनपद के लिए आय उपार्जन का एक बहुत बड़ा स्रोत है ।

    • तहसील

      0

    • विकास खंड

      0

    • ग्राम

      0

    • लघु उद्योग

      -

    • मुख्य उद्योग

      0

    • बिंदी (टिकुली) उद्योग
    • कृषि प्रसंस्करण

    • कृषि आधारित
    • सूती वस्त्र
    • ऊनी, रेशमी एवं कृत्रिम धागों से निर्मित वस्त्र
    • रेडी मेड गारमेन्ट्स एवं कढ़ाई
    • लकड़ी/लकड़ी के फ़र्नीचर
    • कागज एवं कागज उत्पाद
    • चमड़ा आधारित 
    • रसायन/रसायन आधारित
    • खनिज आधारित
    • धातु आधारित (स्टील फ़ेब्रिकेशन)
    • इंजीनियरिंग इकाइयाँ
    • विद्युत मशीनरी व यातायात उपस्कर
    • मरम्मत व सर्विसिंग

    हस्तनिर्मित चित्र, मिट्टी के बर्तन तथा ऊनी कपड़े यहाँ के मुख्य हस्तकला उत्पादों में गिने जाते हैं । इसके अतिरिक्त मिट्टी का कार्य व साड़ियों पर कढ़ाई भी यहाँ के बहुत से परिवारों की आजीविका का एक बड़ा साधन है ।

    संबन्धित योजनाएँ एवं नीतियाँ

     क्रमांक   विभाग   योजना 
    1 विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कपड़ा मंत्रालय  आंबेडकर हस्तशिल्प विकास योजना 
    2 विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कपड़ा मंत्रालय  विशाल समूह 
    3 विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कपड़ा मंत्रालय  विपणन समर्थन एवं सेवाएँ 
    4 विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कपड़ा मंत्रालय  अनुसंधान एवं विकास 
    5 विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कपड़ा मंत्रालय  राजीव गांधी शिल्पी स्वास्थ्य बीमा योजना 
    6 विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कपड़ा मंत्रालय  आम आदमी बीमा योजना 
    7 विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कपड़ा मंत्रालय  मुद्रा योजना के अंतर्गत हस्तशिल्पियों हेतु मार्जिन मनी स्कीम 
    8 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम योजनाएँ 
    9 निर्यात संवर्धन ब्यूरो, उत्तर प्रदेश सरकार   निर्यात संवर्धन योजनाएँ 
    10 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति - 2017  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग
    11 बुनियादी ढांचा एवं औद्योगिक निवेश नीति - 2012  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग
    12 ओ.डी.ओ.पी.  सी.एफ.सी. (सामान्य सुविधा केंद्र) योजना 
    13 ओ.डी.ओ.पी.  विपणन विकास सहायता योजना 
    14 ओ.डी.ओ.पी.  वित्तीय सहायता योजना 
    15 ओ.डी.ओ.पी.  क्षमता विकास एवं टूल किट वितरण योजना 
    16 उद्यम एवं क्षमता विकास मंत्रालय  प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (पी.एम.के.वाई.वाई.) 
    17 वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, वाणिज्य विभाग  निर्यात कैसे  करें (चरणबद्ध प्रकार) 
    18 वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, वाणिज्य विभाग  विदेश व्यापार नीति