बागपत

  • बागपत
  • होम फर्नीशिंग

    होम फर्नीशिंग

    खेकड़ा क्षेत्र में हैंडलूम का व्यवसाय बहुत वर्षों से हो रहा है । अब लगभग सभी हैंडलूम यूनिट्स पावरलूम में परिवर्तित की जा चुकी हैं । पर्दे, किचन टावल, टेबल टावर, पिलो कुशन व अन्य फर्निशिंग उत्पाद इस क्षेत्र में बहुतायत से बनाये जा रहे हैं ।

    परिचय

    बागपत उत्तर प्रदेश का एक कृषि समृद्ध जनपद है । सिंचाई की अनुकूलता व मिट्टी की उपयुक्तता के कारण बागपत जनपद कृषि क्षेत्र में समृद्ध रहता है । यहाँ उगाई जाने वाली मुख्य फसलों में गन्ना, गेहूँ, धान , आलू, सरसों व तिलहन मुख्य हैं । पश्चिमी उत्तर प्रदेश का यह जनपद एक नगर पालिका परिषद है तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का एक कस्बा भी है । यह बागपत ज़िले का प्रशासनिक मुख्यालय है । उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में से एक बागपत, बहुत सी छोटी और बड़ी औद्योगिक इकाइयों का केंद्र भी है । अपने बहुत से पर्यटन स्थलों के अतिरिक्त बागपत जनपद होम फर्निशिंग कामों के लिए पूरे देश में ख्यात है । चादरें, गद्दे, तौलिये, तकिये व अन्य उत्पाद यहाँ पर तैयार किये जाते हैं । बागपत होम फर्निशिंग के उत्पाद पूरे देश में सप्लाई करता है ।

    • तहसील

      0

    • विकास खंड

      0

    • ग्राम

      10

    • लघु उद्योग

      0

    • बड़े उद्योग

      0

    • होम फर्निशिंग
    • सूती वस्त्र
    • सूती वस्त्र
    • कृषि आधारित
    • रेडी-मेड गारमेंट्स
    • लकड़ी फर्नीचर आधारित
    • कागज एव कागज उत्पाद
    • चमड़ा उत्पाद
    • रसायन आधारित उत्पाद
    • रबर, प्लास्टिक एवं पेट्रो आधारित
    • धातु आधारित (स्टील फ़ेब्रिकेशन)
    • इंजीनियरिंग इकाइयाँ
    • विद्युत मशीनरी एवं यातायात उपस्कर
    • मरम्मत एवं सर्विसिंग

    बागपत में हस्तशिल्प से संबंधित बहुत से कार्य भी होते हैं यथा पत्थरों के हार, चूड़ियाँ, तांबे के हार, मिट्टी के उत्पाद एवं अनुपयोगी वस्तुओं से निर्मित सामान ।

    संबन्धित योजनाएँ एवं नीतियाँ

     क्रमांक  विभाग   योजना 
    1 कपड़ा मंत्रालय  प्लेन पावरलूम हेतु इन्सिटु उन्नयन योजना 
    2 कपड़ा मंत्रालय  समूह वर्क शेड योजना 
    3 कपड़ा मंत्रालय  यार्न बैंक योजना 
    4 कपड़ा मंत्रालय  सी.एफ.सी. (सामान्य सुविधा केंद्र) योजना 
    5 कपड़ा मंत्रालय  प्रधानमंत्री हथकरघा बुनकर ऋण योजना 
    6 कपड़ा मंत्रालय  हथकरघों हेतु सौर ऊर्जा योजना 
    7 कपड़ा मंत्रालय  सुगमता, सूचना तकनीक, जागरूकता, विपणन विकास एवं प्रचार प्रसार 
    8 कपड़ा मंत्रालय  टैक्स-वेंचर कैपिटल फंड 
    9 कपड़ा मंत्रालय  ग्रांट-इन-एड तथा हथकरघा उन्नयन व आधुनिकीकरण केंद्र 
    10 कपड़ा मंत्रालय  संशोधित तकनीकी उन्नयन फ़ंड योजना (ए.टी.यू.एफ.एस.)
    11 कपड़ा मंत्रालय  संशोधित व्यापक हथकरघा समूह विकास योजना (एम.सी.पी.डी.एस.)  
    12 कपड़ा मंत्रालय  हथकरघा श्रमिकों हेतु यूनिवर्सल बीमा कवरेज योजना 
    13 कपड़ा मंत्रालय  एकीकृत क्षमता विकास योजना (आई.एस.डी.एस.) 
    14 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम योजनाएँ 
    15 निर्यात संवर्धन ब्यूरो, उत्तर प्रदेश सरकार  निर्यात संवर्धन योजनाएँ 
    16 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति - 2017  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग
    17 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति - 2017  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग
    18 ओ.डी.ओ.पी.  सी.एफ.सी. (सामान्य सुविधा केंद्र) योजना 
    19 ओ.डी.ओ.पी.  विपणन विकास सहायता योजना 
    20 ओ.डी.ओ.पी.  वित्तीय सहायता योजना 
    21 ओ.डी.ओ.पी.  क्षमता विकास एवं टूल किट वितरण योजना 
    22 उद्यम एवं क्षमता विकास मंत्रालय  प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (पी.एम.के.वाई.वाई.) 
    23 वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, वाणिज्य विभाग   निर्यात कैसे करें (चरणबद्ध प्रकार) 
    24 वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, वाणिज्य विभाग  विदेश व्यापार नीति