पावर लूम के ज़रिये कपड़ों का निर्माण अंबेडकर नगर के टांडा क्षेत्र में बहुतायत से किया जाता है । पिछले 50 वर्षों से, टांडा का लगभग प्रत्येक परिवार इस कार्य से किसी न किसी रूप से जुड़ा है । पावर लूम कपड़ा उद्योग उत्पादन क्षेत्र लगभग 43000 कारीगरों को रोजगार प्रदान करता है ।
अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद मंडल का एक जनपद है । यह जनपद 29 सितंबर 1995 को परिसीमित किया गया था और इसका नामकरण डाक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर किया गया था, जिन्होने निर्धनों व हीन वर्गों के लिए , महिलाओं व समाज के कमज़ोर वर्गों के लिए बहुत काम किया था । अम्बेडकरनगर वस्त्र उद्योग विशेष कर टांडा टेराकोटा के लिए प्रसिद्ध है । यहाँ हैंड लूम व पावर लूम द्वारा निर्मित वस्त्रों पर पूरा व्यापार निर्भर है । यहाँ कमीज़ के कपड़े, अस्तर के कपड़े, लुंगी, गमछा व अरबी रूमाल आदि उत्पादित किये जाते हैं जो कि बहुत ही प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य पर सरलता से उपलब्ध हैं । टांडा के कपड़े अब निर्यात भी किये जाते हैं । जनपद की पावर लूम इंडस्ट्री में स्व-रोजगार की बहुत अच्छी संभावना मौजूद है । जनपद में एक ताप विद्युत गृह , चीनी मिल और एक सीमेंट उत्पादक संयंत्र स्थापित है ।
तहसील
विकास खंड
ग्राम
पंजीकृत औद्योगिक इकाइयाँ
लघु उद्योग
-
ओमनीनेट द्वारा संचालित