सिद्धार्थनगर

  • सिद्धार्थनगर
  • खाद्य प्रसंस्करण (काला नमक चावल)

    खाद्य प्रसंस्करण (काला नमक चावल)

    काला नमक चावल एक प्रकार का सुगंधित और मुलायम चावल है एवं इसके विशेष गुणों के कारण इस चावल की एक अनोखी पहचान है। जिले में विभिन्न जगहों पर इस चावल का उत्पादन किया जाता है। सिद्धार्थनगर में वर्तमान समय में कुल 45 चावल उद्योग की इकाइयां संचालित की जा रही हैं। यहां पर विभिन्न इकाइयों में प्रसंस्कृत होने वाला चावल, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में एवं राष्ट्रीय स्तर के बाजार में निर्यात किया जाता है। यह इकाइयां विभिन्न कुशल, अर्ध-कुशल एवं अकुशल व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है।

    परिचय

    दिसंबर 29, 1988 को सिद्धार्थनगर जिले की स्थापना हुई थी एवं इसका जिला मुख्यालय नौगढ़ है। इस जिले की सीमाएं नेपाल से जुड़ी हुई हैं। नदी के तट से सिलिका रेत को खनिज के तौर पर इकठ्ठा किया जाता है। इस जिले की भूमि का अधिकांश हिस्सा उपजाऊ है एवं यहां पर चावल, गेहूं, सरसों एवं आलू की फसलों की खेती प्रमुख रूप से की जाती है। यहां पर प्रमुख रूप से काला नमक चावल प्रसिद्ध है।

    • तहसील

      0

    • ब्लॉक

      0

    • ग्राम

      0

    • लघु उद्योग

      -

    • मुख्य उद्योग

      -

    • चावल मिल
    • कृषि आधारित
    • रेडी-मेड गार्मेंट एवं कढ़ाई
    • लकड़ी/लकड़ी आधारित फर्नीचर
    • पेपर एवं पेपर उत्पाद
    • चमड़ा आधारित
    • रासायनिक/ रासायनिक आधारित
    • धातु आधारित
    • अभियांत्रिकी इकाइयां
    • विद्युतीय मशीनरी एवं परिवहन उपकरण
    • रिपेयरिंग एवं सर्विसिंग
    • हस्तशिल्प आधारित

    ---

    ओडीओपी खाद्य उत्पाद हेतु नीतियों एवं योजनाओं का सारांश

    क्र.सं. विभाग योजना
    1 खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय  पी एम के एस वाई (प्रधान मंत्री किसान संपदा योजना)
    2 उत्तर प्रदेश बागबानी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग  खाद्य प्रसंस्करण औद्योगिक नीति - 2017 
    3 उत्तर प्रदेश बागबानी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग  एकीकृत बागवानी विकास मिशन राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 
    4 कृषि मंत्रालय  एकीकृत बागवानी विकास मिशन राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 
    5 कृषि मंत्रालय  राष्ट्रीय कृषि बाज़ार ( ई-एन एम)
    6 कृषि मंत्रालय  12वीं योजना के दौरान एकीकृत बागवानी विकास मिशन
    7 अपीडा (कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास अधिकरण)  अपीडा - बुनियादी ढांचा विकास योजनाएँ
    8 अपीडा (कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास अधिकरण)  अपीडा - मार्केट विकास योजनाएँ
    9 अपीडा (कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास अधिकरण)  अपीडा - गुणवत्ता विकास योजनाएँ
    10 राष्ट्रीय  सुयोग्य प्रयोगशाला स्थापन  अनुपालन निगरानी प्राधिकरण विज्ञान एवं तकनीकी विभाग 
    11 महानिदेशक विदेश व्यापार, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय  गैर-बासमती चावल हेतु निर्यात नीति 
    12 विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय, कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय  एगमार्क 
    13 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग  सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम योजनाएँ 
    14 निर्यात संवर्धन ब्यूरो, उत्तर प्रदेश सरकार  निर्यात संवर्धन योजनाएँ 
    15 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम नीति - 2017  सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग , उत्तर प्रदेश सरकार 
    16 सीएफ़सी (कॉमन फ़ेसीलिटी सेंटर) योजना  ओडीओपी 
    17 बाज़ार विकास सहायता योजना  ओडीओपी 
    18 वित्त सहायता योजना  ओडीओपी 
    19 क्षमता विकास एवं उपकरण वितरण योजना  ओडीओपी