मिर्ज़ापुर के कालीन एवं दरियों को देश एवं विश्व भर में एक अनूठा स्थान प्राप्त है। यह हस्तनिर्मित कालीन अपनी कलात्मकता के लिए जानी जाती हैं। इन कालीनों का निर्माण प्राकृतिक ऊन से पारंपरिक तरीकों से किया जाता है। इस तरह की पेचीदा डिजाइनिंग हाथ से बने कालीनों में ही मिलती हैं। यह हस्तनिर्मित कालीन विभिन्न रंगों एवं डिजाइन में उपलब्ध हैं। मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश में हस्तनिर्मित कालीनों एवं दरियों का सबसे बड़ा उत्पादक है तथा यहाँ उत्पादित हस्तनिर्मित कालीनों एवं दरियाँ की न केवल देश भर में बल्कि विश्व भर में आपूर्ति होती है। यहाँ निर्मित कालीनों में अनोखी ज्योमेट्रिकल डिजाइनों को देखा जा सकता है।
मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के दक्षिणी जिले में से एक है जो मिर्ज़ापुर मंडल का एक भाग है। मिर्ज़ापुर नगर इसका जिला मुख्यालय है। यह जिला उत्तर में संत रविदास नगर व वाराणसी जिले से, पूर्व में चंदौली जिले से, दक्षिण में सोनभद्र जिले से तथा उत्तर-पूर्व में इलाहाबाद जिले से घिरा हुआ है। यह जिला विंध्याचल में स्थित विंध्यवासिनी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है।
तहसील
विकास खंड
ग्राम
पंजीकृत औद्योगिक इकाइयाँ
लघु उद्योग
---
ओमनीनेट द्वारा संचालित