हरदोई जनपद में बुनकर सादा कपड़ा,लंगोट,गमछा,कमीज़ें तथा अन्य प्रकार के कपड़ा उत्पाद बनाने में संलिप्त हैं । यहाँ के मल्लावा क्षेत्र में 70 करोड़ से अधिक मूल्य के कपड़े प्रतिवर्ष निर्मित किए जाते हैं । यह क्षेत्र लगभग 5000 बुनकरों को आजीविका प्रदान करता है ।
जन सामान्य में प्रचलित अवधारणा के अनुसार हरदोई जनपद "हिरण्यकश्यप" से संबंधित है । इसका वर्तमान नाम अपने पूर्व नाम "हरिद्रोही" का अपभ्रंश है । हरदोई जनपद कृषि आधारित उद्योगों के लिए ख्यात है । इस जनपद में लगभग 400 चावल मिलें, 4 बड़ी चीनी मिलें और 9 आटा मिलें कार्य कर रही हैं ।
बहुत पुरातन समय से यहाँ ज़री और जरदोज़ी के शिल्पकारों का एक समूह कार्यरत है । बहुत से कारीगर इस कला से जुड़कर अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं व अपनी जीवनशैली को उन्नत कर रहे हैं ।
तहसील
विकास खंड
ग्राम
पंजीकृत औद्योगिक इकाइयाँ
लघु उद्योग
---
ओमनीनेट द्वारा संचालित