हरदोई

  • हरदोई
  • हैंडलूम

    हैंडलूम

    हरदोई जनपद में बुनकर सादा कपड़ा,लंगोट,गमछा,कमीज़ें तथा अन्य प्रकार के कपड़ा उत्पाद बनाने में संलिप्त हैं । यहाँ के मल्लावा क्षेत्र में 70 करोड़ से अधिक मूल्य के कपड़े प्रतिवर्ष निर्मित किए जाते हैं । यह क्षेत्र लगभग 5000 बुनकरों को आजीविका प्रदान करता है ।

    परिचय

    जन सामान्य में प्रचलित अवधारणा के अनुसार हरदोई जनपद "हिरण्यकश्यप" से संबंधित है । इसका वर्तमान नाम अपने पूर्व नाम "हरिद्रोही" का अपभ्रंश है । हरदोई जनपद कृषि आधारित उद्योगों के लिए ख्यात है । इस जनपद में लगभग 400 चावल मिलें, 4 बड़ी चीनी मिलें और 9 आटा मिलें कार्य कर रही हैं ।

    बहुत पुरातन समय से यहाँ ज़री और जरदोज़ी के शिल्पकारों का एक समूह कार्यरत है । बहुत से कारीगर इस कला से जुड़कर अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं व अपनी जीवनशैली को उन्नत कर रहे हैं ।

    • तहसील

      0

    • विकास खंड

      0

    • ग्राम

      0

    • पंजीकृत औद्योगिक
      इकाइयाँ

      0

    • लघु उद्योग

      -

    • हैंडलूम उद्योग
    • आटा एवं चीनी मिल

    • कृषि आधारित
    • सूती वस्त्र
    • ऊनी, रेशमी एवं कृत्रिम धागों से वस्त्र निर्माण
    • जूट एवं जूट आधारित
    • रेडीमेड गारमेंट्स एवं कढ़ाई
    • लकड़ी/लकड़ी आधारित फ़र्नीचर
    • कागज एवं कागज उत्पाद
    • चमड़ा आधारित
    • रसायन/रसायन आधारित
    • रबर, प्लास्टिक एवं पेट्रो आधारित
    • खनिज आधारित
    • धातु आधारित (स्टील फ़ेब्रिकेशन)
    • इंजीनियरिंग इकाइयाँ
    • विद्युत मशीनरी एवं यातायात उपस्कर
    • मरम्मत एवं सर्विसिंग
    • अन्य

    ---

    संबन्धित योजनाएँ एवं नीतियाँ

     क्रमांक  विभाग   योजना 
    1 कपड़ा मंत्रालय  प्लेन पावरलूम हेतु इन्सिटु उन्नयन योजना 
    2 कपड़ा मंत्रालय  समूह वर्क शेड योजना 
    3 कपड़ा मंत्रालय  यार्न बैंक योजना 
    4 कपड़ा मंत्रालय  सी.एफ.सी. (सामान्य सुविधा केंद्र) योजना 
    5 कपड़ा मंत्रालय  प्रधानमंत्री हथकरघा बुनकर ऋण योजना 
    6 कपड़ा मंत्रालय  हथकरघों हेतु सौर ऊर्जा योजना 
    7 कपड़ा मंत्रालय  सुगमता, सूचना तकनीक, जागरूकता, विपणन विकास एवं प्रचार प्रसार 
    8 कपड़ा मंत्रालय  टैक्स-वेंचर कैपिटल फंड 
    9 कपड़ा मंत्रालय  ग्रांट-इन-एड तथा हथकरघा उन्नयन व आधुनिकीकरण केंद्र 
    10 कपड़ा मंत्रालय  संशोधित तकनीकी उन्नयन फ़ंड योजना (ए.टी.यू.एफ.एस.)
    11 कपड़ा मंत्रालय  संशोधित व्यापक हथकरघा समूह विकास योजना (एम.सी.पी.डी.एस.)  
    12 कपड़ा मंत्रालय  हथकरघा श्रमिकों हेतु यूनिवर्सल बीमा कवरेज योजना 
    13 कपड़ा मंत्रालय  एकीकृत क्षमता विकास योजना (आई.एस.डी.एस.) 
    14 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम योजनाएँ 
    15 निर्यात संवर्धन ब्यूरो, उत्तर प्रदेश सरकार  निर्यात संवर्धन योजनाएँ 
    16 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति - 2017  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग
    17 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति - 2017  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग
    18 ओ.डी.ओ.पी.  सी.एफ.सी. (सामान्य सुविधा केंद्र) योजना 
    19 ओ.डी.ओ.पी.  विपणन विकास सहायता योजना 
    20 ओ.डी.ओ.पी.  वित्तीय सहायता योजना 
    21 ओ.डी.ओ.पी.  क्षमता विकास एवं टूल किट वितरण योजना 
    22 उद्यम एवं क्षमता विकास मंत्रालय  प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (पी.एम.के.वाई.वाई.) 
    23 वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, वाणिज्य विभाग   निर्यात कैसे करें (चरणबद्ध प्रकार) 
    24 वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, वाणिज्य विभाग  विदेश व्यापार नीति