सजावट के सामान
यह जनपद होम फ़रनिशिंग के सामानों पर बुनाई कढ़ाई करने के लिए प्रसिद्ध है । सुंदर फ़ानूस, पर्दे, झालर इत्यादि में देवरिया का सानी नहीं है । यहाँ निर्मित उत्पाद न केवल स्थानीय बाज़ारों बल्कि बिहार एवं देश के अन्य भागों तक भी जाते हैं ।
परिचय
देवरिया उत्तर प्रदेश का एक जनपद तथा गोरखपुर मंडल का एक भाग है । देवरिया जनपद पुराने गोरखपुर के कुछ भागों को काट कर 16 मार्च 1946 को अस्तित्व में आया ।
कढ़ाई बुनाई संबंधी उत्पाद एवं रेडीमेड गारमेंट्स
देवरिया में निर्मित रेडीमेड गारमेंट्स देश भर में प्रसिद्ध हैं | इन उत्पादों की फिटिंग, वर्तमान फैशन के साथ अनुकूलता, कम मूल्य व समय की मांग के अनुसार डिजाइन इन्हें देश भर में लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाता है | बच्चों से लेकर बड़ों तक सब के लिए रेडीमेड वस्त्र यहाँ निर्मित किए जाते हैं | इसके अतिरिक्त देवरिया जनपद में कढ़ाई बुनाई से संबन्धित सभी सामान भी उत्पादित किए जाते हैं | कढ़ाई के फ्रेम, तीलियाँ, खांचे, डिजाइन पेपर, स्वेटर बुनाई की सलाइयाँ, वूल कटर, वेलवेट बेस तथा इस संबंधी अन्य उत्पादों की इकाइयां इस जनपद में जगह जगह मौजूद हैं | इनसे समाज के एक बड़े वर्ग को रोजगार प्राप्त होता है |
-
-
-
-
पंजीकृत
औद्योगिक इकाइयाँ
-
-
- चीनी मिलें
- चावल और आटा मिलें
- धातु उद्योग
- कढ़ाई बुनाई संबंधी उत्पाद एवं रेडीमेड गारमेंट्स
- खाद्य उत्पाद
- होज़री एवं गारमेंट्स
- लकड़ी उत्पाद
- कागज उत्पाद एवं छपाई
- आधारभूत धातु उद्योग
- धातु उत्पाद
- मशीनरी एवं कल पुर्ज़े (विद्युत उपकरणों के अतिरिक्त)
- विद्युत मशीनरी एवं यंत्र
- यातायात उपस्कर एवं पुर्ज़े
- मरम्मत एवं सर्विसिंग उद्योग
संबन्धित योजनाएँ एवं नीतियाँ