मई -2019

मई-2019

राज्य मेला

क्रमांक मेले का नाम स्थान
1 भोशांग मेला, देवरिया सलेमपुर देवरिया
2 बुद्ध मेला, कुशीनगर कुशीनगर
3 इगरा देवी मेला रोहली कन्नौज
4 जहरवीर मेला, हापुड़ ग्राम दितेदी पिलखुआ, हापुड़
5 ज्येष्ठा मेला सैय्यद सालार मसूद, ग़ाज़ी दरगाह शरीफ़, बहराइच
6 ज़िला कृषि विकास सांस्कृतिक प्रदर्शनी, मुरादाबाद कंपनी बाग़, मुरादाबाद
7 नौचंदी मेला, मेरठ नौचंद मैदान, मेरठ
8 रामपुर महोत्सव, रामपुर रामपुर नुमाइश पनवाड़िया, रामपुर
9 शहीद मेला, हापुड़ रामलीला मैदान, दिल्ली रोड, हापुड़
10 शाहजहाँपुर नुमाइश, शाहजहाँपुर शाहजहाँपुर
11 श्रीदेवी मेला , मैनपुरी शीतल देवी परिसर, मैनपुरी
12 ज़िला औद्योगिक तथा सांस्कृतिक प्रदर्शनी, मुज़फ्फ़रनगर मुज़फ्फ़रनगर
13 शारदीय नवरात्रि मेला राजकीय, चीनी पत्र विकास केंद्र, चुनार मिर्ज़ापुर

परिषदीय कार्यक्रम

क्रमांक कार्यक्रम परिषद दिनांक स्थान थीम
1 आयातकों के साथ बी.एस.एम. भारतीय सिल्क निर्यात संवर्धन परिषद मई, 2019 विएतनाम वस्त्र एवं सिल्क के कपड़े
2 इंडिया पैवेलियन इन इंटेरनेशनल एग्रीकल्चर फ़ेयर इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिशन कार्यक्रम (ईईपीसी) 11-17 मई, 2019 सर्बिया इंजीनियरिंग वस्तुएँ
3 जूते व चमड़ा मेला चमड़ा निर्यात परिषद 28-31 मई, 2019 ग्वाङ्ग्झो , चीन चमड़ा
4 वाई आई डब्ल्यू यू आयातित वस्तु मेला निर्यात संवर्धन परिषद हस्तशिल्प कार्यक्रम 23-26 मई, 2019 वाईआईडब्ल्यूयू , चीन गृह सज्जा, हस्तशिल्प व उपयोगी वस्तुएँ

अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम

क्रमांक कार्यक्रम का नाम स्थान दिनांक थीम अवलोकन समर्थ प्रदर्शक जनपद कार्यक्रम का पोर्टल
एवं संपर्क विवरण
भागीदारी हेतु प्रेरणा
1 क्रेता व विक्रेता सम्मेलन कोपेनहेगेन, डेनमार्क 6- मई,
2019
हस्तशिल्प, गलीचे एवं गृह सज्जा ई.पी.सी.एच. द्वारा आयोजित चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, गाज़ीपुर, गोरखपुर, हापुड़,जालौन, झांसी, कुशीनगर, लखीमपुर, खीरी,श्रावस्ती, महोबा, प्रयागराज, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़,बदायूं,बागपत,बहराइच एवं बांदा, अमरोहा, एटा, फ़िरोज़ाबाद, कन्नौज, महराजगंज, एवं पीलीभीत https://www.epch.in/ क्रेता व विक्रेता को सीधे तौर पर मिलाने के लिए ई पी सी एच भारतीय दूतावास्त के सहयोग से इस कार्यक्रम को आयोजित करेगा |
26135336
2 टुट्टू फ़ूड मिलान, इटली 6- मई,
2019
पेय एवं आहार मात्र 6 संस्करणों में ही, यह प्रदर्शनी किसी के उत्पाद को राष्ट्रीय अथवा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का सही प्लेटफ़ार्म बन चुकी है | औरैया http://www.tuttofood.it/en/
content/fair-details
यूरोपीय बाज़ार के साथ जुड़ने व उन्हें खँगालने का अवसर
बलरामपुर
अयोध्या +39 02 4997.7503
गोंडा
हाथरस
कौशांबी
मुज़फ्फ़रनगर
प्रतापगढ़
सिद्धार्थनगर
3 क्रेता व विक्रेता सम्मेलन स्टॉकहोम , स्वीडन 9-10 मई,
2019
हस्तशिल्प, कालीन व गृह सजा वस्तुएँ ईपीसीएच द्वारा आयोजित चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, गाज़ीपुर, गोरखपुर, हापुड़,जालौन, झांसी, कुशीनगर, लखीमपुर, खीरी,श्रावस्ती, महोबा, प्रयागराज, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़,बदायूं,बागपत,बहराइच एवं बांदा, अमरोहा, एटा, फ़िरोज़ाबाद, कन्नौज, महराजगंज, एवं पीलीभीत https://www.epch.in/ क्रेता व विक्रेता को सीधे तौर पर मिलाने के लिए ई पी सी एच भारतीय दूतावास्त के सहयोग से इस कार्यक्रम को आयोजित करेगा |
26135336
4 वाई आई डब्ल्यू यू आयातित वस्तु मेला वाई आई डब्ल्यू यू , चीन 10-13 मई,
2019
गृह सज्जा, फ़र्नीशिंग, हस्तशिल्प, वस्त्र, फ़ैशन एक्सेसरीज़, पेय एवं आहार, खेलकूद | प्रदर्शनी हेतु चीन के पूर्व निर्धारित क्षेत्र पर मुख्य कार्यक्रम झांसी, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, आगरा, कानपुर, हमीरपुर, भदोही, सोनभद्र,जौनपुर, सीतापुर, प्रयागराज, अमेठी, सुल्तानपुर,आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बांदा, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, गाज़ीपुर गोरखपुर, हापुड़ , जालौन, कुशीनगर, लखीमपुर, खीरी, श्रावस्ती, महोबा | http://en.yiwufair.
com/aboutfair/intro/
वर्ष 2012 में प्रारम्भ हुआ ये मेला चीन के टॉप 10 मेलों में से एक हैं |
0086-579-85415888
5 टेकटेक्सटिल फ्रैंकफुर्त 4-7 मई,
2019
वस्त्र व कपड़े प्रदर्शनी हेतु जर्मनी के पूर्व निर्धारित स्थान पर मुख्य कार्यक्रम अंबेडकर नागर https://techtextil.messe
frankfurt.com
/frankfurt/en.html
14-17 मई, 2019 तक, अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शक तकनीकी टेकस्टाईल, फंक्शनल टेक्सटाइल व वस्त्र तकनीक का पूरा प्रदर्शन करेंगे |
जर्मनी बाराबंकी
फ़तेहपुर 069 7575 -0
गौतम बुद्ध नगर
मऊ
हापुड़
बागपत
हरदोई