मऊ में मौजूद वस्त्र एवं परिधान उद्योगों में फाइबर से कपड़ा बनाया जाता है जिससे फिर वस्त्रों तथा वस्त्र आधारित उत्पादों का उत्पादन किया जाता है। मऊ में लगभग हर घर में करघा मौजूद है जिससे साड़ी, लंगोटी इत्यादि वस्त्र बनाए जाते हैं। यहाँ उत्पादित साड़ियों को कारीगरों द्वारा उत्कृष्ट कढ़ाई तथा ज़री से सजाया जाता है। इन साड़ियों की उत्तर प्रदेश एवं भारत के अन्य प्रदेशों में भारी माँग है। इसलिये मऊ को साड़ी उत्पादन, ज़री कार्य एवं कशीदाकारी के कार्यों से जाना जाता है। बल्कि मऊ को पूर्वी उत्तर प्रदेश के “पावरहाउस ऑफ टेक्सटाइल वीवर्स” के नाम से जाना जाता है।
मऊ उत्तर प्रदेश का एक जनपद है जो आजमगढ़ मंडल का एक भाग है। मऊ नगर इसका जिला मुख्यालय है। यह घाघरा नदी (सरयू) के तट पर स्थित एक छोटा औद्योगिक नगर है। इसे विगत रूप से मऊ नाथ भंजन के नाम से जाना जाता था तथा यह वाराणसी से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जिला दक्षिण में गाजीपुर जिले से, पूर्व में बलिया जिले से, पश्चिम में आजमगढ़ जिले से तथा उत्तर में गोरखपुर व देवरिया जिले से घिरा हुआ है।
तहसील
विकास खंड
ग्राम
पंजीकृतऔद्योगिक इकाई
लघु उद्योग
-
ओमनीनेट द्वारा संचालित