मथुरा

  • मथुरा
  • सैनिटरी फिटिंग

    सैनिटरी फिटिंग

    इस जिले में नल की टोटी इत्यादि सैनिटरी फिटिंग का निर्माण होता है। यहाँ मौजूद सैनिटरी फिटिंग उद्योग उत्पादों का उत्पादन सैंड डाई कास्टिंग विधि से करते हैं। इस जिले में लगभग 50 सूक्ष्म एवं लघु उद्योग सैनिटरी फिटिंग के उत्पादन में शामिल हैं। मथुरा प्रदेश भर में सैनिटरी फिटिंग के निर्माता और आपूर्तिकर्ता के रूप में मशहूर है। मथुरा में उत्पादित सैनिटरी फिटिंग में पाइप व फिटिंग, सेनेटरी वेयर, वॉटर पंप, शावर टैप्स, वॉटर टैंक व बाथटब, फॉक्स, वॉटर ट्यूब तथा मिरर कैबिनेट शामिल हैं।

    परिचय

    मथुरा उत्तर प्रदेश का एक जिला है जो यमुना नदी के तट पर स्थित है। यह आगरा मंडल का एक भाग है तथा मथुरा नगर इसका जिला मुख्यालय है। मथुरा उत्तर-पूर्व में अलीगढ़ जिले से, दक्षिण-पूर्व में हाथरस जिले से, दक्षिण में आगरा जिले से, पश्चिम में राजस्थान से तथा उत्तर-पश्चिम में हरियाणा से घिरा हुआ है। मथुरा हिंदुओं का महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है तथा इसे भगवान श्री क़ृष्ण का जन्म स्थल भी माना जाता है।

    ठाकुर जी की पोशाक, श्रंगार मूर्ति एवं कंठी माला

    मथुरा नगरी को धर्म नगरी कहा जाता है | यहाँ के कुटीर उद्योगों में भगवान श्रीकृष्ण जी की साज सज्जा संबंधी उत्पाद, मंदिरों वा साधु-सन्यासियों द्वारा प्रयोग की जाने वाली कंठी-मालाएँ, तथा शृंगार मूर्तियों का निर्माण प्रमुख हैं | मथुरा में वर्ष भर इन उत्पादों की मांग बनी रहती हैं | देश व विदेश से आए श्रद्धालु मथुरा में आकार ही ये वस्तुएँ खरीदते हैं | वे अपने साथ यहाँ की स्मृति में ये वस्तुएँ अपने इष्ट मित्रों व परिजनों हेतु भगवान श्रीकृष्ण के प्रसाद के रूप में भी ले जाते हैं | इस कुटीर उद्योग में विकसित होने की बहुत संभावनाएं हैं | मालाओं में प्रयुक्त होने वाला रुद्राक्ष, पोशाक हेतु कपड़ा तथा शृंगार मूर्तियों हेतु पत्थर भी स्थानीय रूप से सुलभ हो जाते हैं | शिल्पकारों को इन उत्पादों हेतु अधिक व्यापारिक प्रक्रियाओं से नहीं गुजरना पड़ता | मथुरा के ये उत्पाद देश भर में प्रसिद्ध हैं |

    • तहसील

      0

    • विकास खंड

      0

    • ग्राम

      0

    • पंजीकृत
      औद्योगिक इकाइयाँ

      0

    • लघु उद्योग

      -

    • पेट्रोलियम रिफाइनरी
    • चीनी मिल
    • ठाकुर जी की पोशाक, श्रंगार मूर्ति एवं कंठी माला

    • कृषि आधारित
    • सूती वस्त्र
    • रेडी-मेड गारमेंट्स एवं कपड़े पर कढ़ाई
    • लकड़ी / लकड़ी आधारित फर्नीचर
    • कागज एव कागज के उत्पाद
    • रबर, प्लास्टिक एवं पेट्रो आधारित
    • धातु आधारित (स्टील फ़ेब्रिकेशन)
    • इंजीनियरिंग इकाइयाँ
    • मरम्मत एवं सर्विसिंग

    ---