इस जनपद के शिल्पकार काँच के सामान बनाने में संलिप्त हैं । वे एक विशिष्ट पारंपरिक तकनीक, जिसे “माउथ ब्लोइंग” कहते हैं, का प्रयोग लालटेन, क्रिसमस ट्री, किचन के सामान और बहुत से सजावट के सामान बनाने में करते हैं । इस जनपद में लगभग 20,000 शिल्पकार काँच के विभिन्न प्रकार के सामान तैयार करते हैं ।
फ़िरोजाबाद उत्तर प्रदेश का एक जनपद तथा जनपद मुख्यालय है । यह जनपद आगरा प्रशासनिक मंडल का एक भाग है । फ़िरोजाबाद जनपद काँच उद्योग के लिए पूरे विश्व में विख्यात है । उत्तर में यह जनपद एटा, पूर्व में इटावा तथा मैनपुरी एवं दक्षिण-पश्चिम में आगरा के साथ सीमाएँ बनाता है ।
तहसील
विकास खंड
ग्राम
पंजीकृतऔद्योगिक इकाइयाँ
लघु उद्योग
-
ओमनीनेट द्वारा संचालित