फ़तेहपुर में बहुत सी उत्पादन इकाइयाँ वस्त्र उत्पादन से जुड़ी हुई हैं । इन इकाइयों में तौलिये, जीन्स व चादर बनाने के कपड़े तैयार किए जाते हैं । यहाँ पर निर्मित उत्पादों की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में विशिष्ट पहचान है। डिजाइनर कपड़ों/चादरों की बढ़ती माँग के कारण इस उद्योग की प्रगति की अपार संभावना है ।
फ़तेहपुर उत्तर प्रदेश का एक जनपद है । यह प्रशासनिक रूप से इलाहाबाद मंडल का एक भाग है । यह जनपद इलाहाबाद एवं कानपुर के मध्य में स्थित है । इस जनपद की उत्तरी सीमा गंगा व दक्षिणी सीमा यमुना नदी द्वारा सीमित है । यहाँ पर स्टील पाइप, बर्तन, स्टील फ़र्नीचर, बटन, पुली तथा माप एवं तौल से संबंधित उत्पाद बनाये जाते हैं । इन सामानों के उत्पादन की इकाइयाँ बहुधा नगरीय क्षेत्रों में स्थित हैं तथा बहुत से लोगों को रोजगार प्रदान करती हैं ।
तहसील
विकास खंड
ग्राम
पंजीकृतऔद्योगिक इकाइयाँ
लघु उद्योग
-
ओमनीनेट द्वारा संचालित