बलरामपुर

  • बलरामपुर
  • खाद्य प्रसंस्करण (दाल)

    खाद्य प्रसंस्करण (दाल)

    बलरामपुर तराई क्षेत्र में बसा है और इस कारण यहाँ मसूर दाल की खेती मुख्य रूप से होती है । यहाँ पर मसूर दाल की पाँच किस्में पायी जाती है । यहाँ की उच्च कोटि की मसूर दाल प्रदेश के दूसरे भागों के अतिरिक्त बंगाल और असम तक भेजी जाती है ।

    परिचय

    बलरामपुर उत्तर प्रदेश का एक जनपद व नगर पालिका परिषद है । यह राप्ती नदी के किनारे स्थित है । बलरामपुर में खाद्य प्रसंस्करण का कार्य प्रभावी रूप से होता है । औद्योगिक प्रगति के अतिरिक्त बलरामपुर प्रचुर मात्रा में रेत आपूर्ति करता है जो भवन व अन्य निर्माण कार्यों में बहुत सहायक है । बलरामपुर की मिट्टी कृषि कार्यों के लिए सर्वथा उपयुक्त है ।

    • तहसील

      0

    • विकास खंड

      0

    • ग्राम

      0

    • लघु उद्योग

      -

    • मुख्य उद्योग

      0

     
    • कृषि पदार्थ प्रसंस्करण इकाइयाँ
    • चीनी मिल

    • कृषि आधारित
    • रेडी –मेड वस्त्र और कढ़ाई
    • लकड़ी और लकड़ी के फ़र्नीचर
    • रसायन / रसायन आधारित
    • मरम्मत और सर्विसिंग
    • अन्य छोटे उद्योग

    हाथ के बने पंखे, तकिया, गद्दे, कंबल, मिट्टी के बर्तन एवं मिट्टी के अन्य सामान यहाँ की हस्तकला के कुछ प्रमुख उत्पाद हैं जिन्हें छोटे पैमाने अर्थात कुटीर उद्योगों में निर्मित किया जाता है । हस्तनिर्मित ये उत्पाद यहाँ के बहुत से परिवारों के लिए आजीविका का एक बड़ा साधन हैं ।

    ओडीओपी खाद्य उत्पाद हेतु नीतियों एवं योजनाओं का सारांश

    क्र.सं. विभाग योजना
    1 खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय  पी एम के एस वाई (प्रधान मंत्री किसान संपदा योजना)
    2 उत्तर प्रदेश बागबानी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग  खाद्य प्रसंस्करण औद्योगिक नीति - 2017 
    3 उत्तर प्रदेश बागबानी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग  एकीकृत बागवानी विकास मिशन राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 
    4 कृषि मंत्रालय  कृषि विपणन हेतु एकीकृत योजना(आईएसएएम) 
    5 कृषि मंत्रालय  राष्ट्रीय कृषि बाज़ार (ई-एन ए एम)
    6 कृषि मंत्रालय  12वीं योजना के दौरान एकीकृत बागवानी विकास मिशन
    7 अपीडा  ( कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास अधिकरण)  अपीडा- बुनियादी ढांचा विकास हेतु योजनाएँ 
    8 अपीडा  ( कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास अधिकरण)  अपीडा- मार्केट विकास हेतु योजनाएँ
    9 अपीडा  ( कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास अधिकरण)  अपीडा- गुणवत्ता विकास हेतु योजनाएँ 
    10 राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड  कोल्ड स्टोरेज निर्माण हेतु पूंजी निवेश सबसिडी योजना 
    11 राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड  व्यावसायिक बागवानी विकास योजना 
    12 राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड  बागवानी संवर्धन हेतु तकनीकी विकास एवं हस्तांतरण 
    13 राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड  बागवानी फसलों के लिए बाज़ार सूचना सेवाएँ 
    14 राष्ट्रीय  सुयोग्य प्रयोगशाला स्थापन  अनुपालन निगरानी प्राधिकरण विज्ञान एवं तकनीकी विभाग 
    15 लघु कृषकों का कृषि व्यवसाय कंसोर्टीयम ईक्विटी अनुदान योजना 
    16 कृषि मंत्रालय, कृषि एवं सहकारिता विभाग एगमार्क 
    17 कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन 
    18 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग  सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम योजनाएँ 
    19 निर्यात संवर्धन ब्यूरो, उत्तर प्रदेश सरकार  निर्यात संवर्धन योजनाएँ 
    20 उ.प्र. कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश  कृषकों हेतु सुविधाएं व अनुदान 
    21 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम नीति - 2017  सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग , उत्तर प्रदेश सरकार 
    22 बुनियादी ढांचा एवं औद्योगिक निवेश नीति-2012  सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग , उत्तर प्रदेश सरकार 
    23 सीएफ़सी (कॉमन फ़ेसीलिटी सेंटर) योजना  ओडीओपी 
    24 बाज़ार विकास सहायता योजना  ओडीओपी 
    25 वित्त सहायता योजना  ओडीओपी 
    26 क्षमता विकास एवं उपकरण वितरण योजना  ओडीओपी