संभल

  • संभल
  • हस्तशिल्प (हॉर्न-बोन)

    हस्तशिल्प (हॉर्न-बोन)

    संभल में निर्मित होने वाले हॉर्न-बोन उत्पाद राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रख्यात हैं। इस प्रकार के शिल्प में इस्तेमाल किया जाने वाला कच्चा माल मृत पशुओं के सींग से होता है, जिसके चलते यह उद्योग प्राकृतिक संतुलन के अनुकूल रहता है। यहां निर्मित किए जाने वाले हॉर्न-बोन उत्पाद राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में निर्यात किए जाते हैं। संभल में बड़े स्तर पर इस प्रकार के उत्पादों को बनाया जाता है, जिसकी अद्वितीय अभिकल्पना, दिखावट एवं प्रतिमान उपभोक्ता को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। वास्तव में संभल के कारीगरों को विश्व स्तर पर बेहतरीन सजावटी सामान के उत्पादन के लिए जाना जाता है।

    परिचय

    संभल उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख जिला है जिसका जिला मुख्यालय भहजोई नगर है। सितंबर 28, 2011 को उत्तर प्रदेश के तीन नए जिलों की घोषणा की गयी जिसमे से एक संभल भी था। पूर्व में इसका नाम 'भीमनगर' था। उत्तर दिशा में यह जिला अमरोहा जनपद से जुड़ा हुआ है, दक्षिण दिशा में गाजियाबाद, बुलंदशहर एवं गौतमबुद्ध नगर जिलों से जुड़ा हुआ है, पूर्व दिशा में बिजनौर एवं ज्योतिबाफूले नगर जिले से एवं पश्चिम दिशा में बागपत जिले से जुड़ा हुआ है।

    • तहसील

      0

    • ब्लॉक

      0

    • ग्राम

      0

    • मुख्य उद्योग

      -

    • लघु उद्योग

      0

    • रासायनिक उद्योग
    • तेल उद्योग (मेंथा)
    • चीनी मिल

    ---

    ---