यहाँ पर स्थित जलेसर एक एतिहासिक कस्बा है जो पूर्व में मगध नरेश जरासंध की राजधानी था । यह जनपद मुख्यतः पीतल की घंटियों या घुँघरू घंटियों के लिए जाना जाता है । घंटियों को बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाला सामान यथा मिट्टी, सफ़ेद पाउडर तथा पीतल इस क्षेत्र में सरलता से पाया जाता है ।
एटा उत्तर प्रदेश का एक जनपद है | यह अलीगढ़ मंडल का एक भाग है । एटा के चारों ओर अलीगढ़ , फ़र्रुखाबाद , मैनपुरी , फ़िरोज़ाबाद, महामाया नगर तथा कांशीराम नगर स्थित हैं । इस जनपद के निवासियों की आजीविका का मूल स्रोत कृषि है ।
तहसील
विकास खंड
ग्राम
पंजीकृतऔद्योगिक इकाइयाँ
लघु उद्योग
-
ओमनीनेट द्वारा संचालित